Breaking

Translate

विशिष्ट पोस्ट

मजेदार चुटकुले

लड़की- मैं भी अठारह साल की हो गई हूँ, मजेदार चुटकुले


मैं ANKIT YADAV आपका हमारे blog पर बहुत-बहुत स्वागत करत हूं हम आपके लिए हास्यप्रद अदभुद और आर्टिकल सबसे पहले लाते हैं। जिससे हम आपका भरपूर मनोरंजन कर सकें अगर आपने हमें फॉलो नहीं किया है तो कृपया पीला बटन दबाकर हमें फॉलो कर लें।

पत्नी (गुस्से से ) : तुम्हारे दिमाग में गोबर भरा है क्या?

पप्पू (मुस्कराकर) : क्या बात करती हो

अगर मेरे दिमाग में गोबर ही गोबर भरा होता तो

खाद होती,

तब क्या मेरा दिमाग उपजाऊ न बन जाता.

वाइफ मैंने दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को देखा

उस पर वो कपड़े खूब खिल रहे थे हस्बैंड अच्छा फिर

वाइफ फिर क्या मैं आईने से सामने हट गई


Third party image reference
मालिक (कर्मचारी से)-तुम्हें पता हैं,

हम झूठ बोलने वाले कर्मचारी के,

साथ क्या सलूक करते हैं?

कर्मचारी-हां,

आप उन्हें सेल्समैन बना देते हैं।

दो दोस्त अापस मे बैठ के शमशान में दारु पी रहे थे,

पहला–तेरा पैग बना दूं?

दूसरा–बना दे अाज तो पैग मारके ही सोऊँगा.

पहला–पानी कितना डालूं?

दूसरा–बिल्कुल भी नहीं

पीछे से एक आदमी की आवाज आई,

बेटा खून लोगे?

दोनों मुड़कर देखे और बोला– कौन है बे तू?

आदमी– जिसपे तू बैठा है वो मेरा ही कब्र है.

आओ मेरे साथ कब्र साथ में डिनर करेंगे,

दोनों– नहीं नहीं हमें घर जाना है और ये कहकर,

भागने लगे.

आदमी– अब की बार मेरे सोने के टाइम में मेरे कब्र पे

आये तो जिन्दा दफना दूँगा साले।


Third party image reference
डाक्टर–अब कैसे हो,दारू पीना बन्द कर दिया या नही.

भाई साहब–जी डाक्टर साब बिल्कुल छोड़ दिया.

बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूँ,

डाक्टर–बहुत अच्छा और ये तुम्हारे साथ,

कौन भाई साब है?

भाई साहब–जी ये रिक्वेस्ट करने के लिए आदमी रखा है।

लड़का लड़की से : मैं अठारह साल का हूँ और तुम ?

लड़की : मैं भी अठारह साल की हो गई हूँ।

लड़का : तब चलते है ?

लड़की : कहाँ ?

लड़का : वोट देने,हमेशा गलत मत सोचो बाबू.

कौनसी तस्वीर आपको सर्वाधिक पसंद आई? यह हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। फॉलो करके मेरा उत्साह बढ़ाने में मेरी मदद करें, जिससे मैं आपके लिये और अच्छीे मनोरंजक एंव हास्यप्रद तस्वीरें ला सकू।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Adbox